Daily one liner Current Affairs - 11 April 2020


• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने COVID-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए 21 नियंत्रण जोन में ‘ऑपरेशन शील्ड’ की घोषणा की- दिल्ली

• सीआरपीएफ शौर्य दिवस 2020 जिस दिन मनाया गया-9 अप्रैल

• जिस राज्य के जूनागढ़ जिले के एक किसान वैज्ञानिक वल्लभभाई वसरमभाई मरवानिया ने बायोफोर्टिफाइड गाजर विकसित की है- गुजरात

• इंग्लैंड के जिस क्रिकेटर को 2020 के विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक द्वारा वर्ष का अग्रणी पुरुष क्रिकेटर नामित किया गया है- बेन स्टोक्स

• प्रवीण राव को हाल ही में भारत के जिस उद्योग निकाय के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है- NASSCOM

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढाने का घोषणा किया है और ऐसा करने वाला यह पहला राज्य बन गया है- ओडिशा

• केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते देश में पैदा हुए संकट से लड़ने और स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारी के लिए जितने करोड़ रुपये के इमरजेंसी पैकेज को मंज़ूरी दी है-15,000 करोड़ रुपये

• संयुक्त राष्ट्र की 'एशिया और प्रशांत का आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण' रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर घटकर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-4.8 प्रतिशत

• केंद्र सरकार ने बैंक बोर्ड ब्यूरो के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल जितने साल के लिये बढ़ा दिया है- दो साल

• जिस राज्य के महासमुंद में इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के एक छात्र ने डॉक्टरों के स्थान पर रोगियों की देखभाल करने के लिये एक इंटरनेट-नियंत्रित रोबोट का निर्माण किया है- छत्तीसगढ़

Daily one liner Current Affairs - 11 April 2020 Daily one liner Current Affairs - 11 April 2020 Reviewed by GOVT JOBS ALERT on 03:13 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.
.